अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नक्सलियों ने लगया बैनर पोस्टर

अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नक्सलियों ने लगया बैनर पोस्टर

अपनी उपस्थिति दर्ज कराने  नक्सलियों ने लगया बैनर पोस्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 30, 2019 4:21 am IST

किरंदुल। छत्तीसगढ़ में नक्सली फिर एक बार अपना किसी वारदात की तैयारी में नज़र आ रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार रात लगभग 10 बजे बचेली से आकाशनगर मार्ग में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग बाधित कर सनसनी फैला दी । इस दौरान एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारियों को लेने और कार्यस्थल पर छोड़ने गई शिफ्ट बस दोनों ओर से जाम हो गई और कर्मचारी घंटो फंसे रहे ।

ये भी पढ़ें –राहुल गांधी का बयान- कांग्रेस सत्ता में आई तो पारित होगा महिला आरक्षण बिल

देर रात सुरक्षाबल के जवानों ने सड़क के बीचोबीच लगे नक्सली पोस्टर बैनर को हटाया जिसके बाद मार्ग बहाल हुआ और कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल और घर पहुंच पाए । दरसल नक्सलियों ने 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का एलान किया है। जिसके चलते लगातार इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।

 ⁠


लेखक के बारे में