नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव की हार्ट अटैक से मौत, कोरोना संक्रमित था नक्सली, SP सुनील दत्त ने की पुष्टि | Naxalites' Telangana State Secretary Haribhushan dies of heart attack, Corona was infected Naxalite

नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव की हार्ट अटैक से मौत, कोरोना संक्रमित था नक्सली, SP सुनील दत्त ने की पुष्टि

नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव की हार्ट अटैक से मौत, कोरोना संक्रमित था नक्सली, SP सुनील दत्त ने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 22, 2021 10:32 am IST

सुकमा। फिर से एक कोरोना संक्रमित नक्सली की मौत हो गई है, नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव की मौत पुष्टि की गई है, मृतक नक्सली हरीभूषण कोरोना से संक्रमित था, और उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है। 

ये भी पढ़ें: कोरोना से छत्तीसगढ़ में 15 नहीं 50 हजार मौतें हुईं, गौठान में 100 करोड़ का भ्रष्टाचार: बृजमोहन अग्रवाल

तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त के अनुसार कोरोना संक्रमित नक्सली, नक्सलियों के बटालियन नं.1 का कमांडर भी था। सुकमा के जब्बागट्टा इलाक़े में नक्सली की मौत हुई है, जिसका शव मिनागट्टा इलाक़े में लाया गया है। 

ये भी पढ़ें: राजधानी समेत कई जिलों में झूमकर बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी की तेज बारिश की चेतावनी

बता दें कि इसके पहले भी कई नक्सलियों की कोरोना से मौत हो चुकी है, बीते 6 जून को नक्सली कमांडर सोबेराय की मौत हुई थी, वहीं 27 जून को भी तेलंगाना के एक नक्सली कमांडर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं कई नक्सलियों को पॉजिटिव होने की खबर मिली थी। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत, संक्रमण दर घटकर 1…

 
Flowers