नक्सलियों ने यात्री बस को किया आग के हवाले, बीजापुर से उसूर के लिए निकली थी बस

नक्सलियों ने यात्री बस को किया आग के हवाले, बीजापुर से उसूर के लिए निकली थी बस

  •  
  • Publish Date - September 15, 2019 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार नक्सलियों यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षा बल कैंप से कुछ ही दूर पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: सऊदी के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमला, भारत में मंहगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

बता दे कि यात्री बस बीजापुर से उसूर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान उसूर थाना क्षेत्र के पास नक्सलियों ने बस को आग के हवाले कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री CRPF कैंप में सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: रेणू जोगी ने की सीएम से मुलाकात, अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की 

लिहाजा प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सली वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने नारायणपुर कोंडागांव मार्ग में एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान सभी के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।