बीजापुर। बीजापुर से एक बड़ी नक्सलियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है, जिसमें नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया है, पालनार से नक्सलियों ने SI मुरली ताती का अपहरण किया है। उपनिरीक्षक मुरली ताती बस्तर जगदलपुर में पदस्थ हैं और वे अपने घर पालनार आए हुए थे। यह मामला थाना गंगालूर क्षेत्र का है,
एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के मामले में बस्तर IG ने किया नक्सलियों के आरोपों का खंडन, CRPF ने बमबारी के दावों को बताया गलत
बता दें कि इसके पहले आज इसके पहले आज नक्सलियों ने बीजापुर में हेलीकाप्टर से बमबारी करने का आरोप लगाया है, नक्सलियों की स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी किया। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर भी जारी की है, नक्सलियों की पीएलजीए द्वारा जगह बदलकर बड़े ख़तरे को टालने की बात कही। 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों ने लावारिस सूटकेस से बरामद किया ग…
वहीं बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी. ने कहा कि दिनांक 20 अप्रैल 2021 को दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के ऊपर ड्रोन के माध्यम से हवाई हमला करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। विगत दिनों में अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना, तोड़फोड़, आगजनी जैसे जनविरोधी एवं विकास विरोधी हरकत को अंजाम दे रहे हैं।
वास्तविकता यह है कि अब तक हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, विकास कार्यों हेतु इस्तेमाल वाहन और मशीनों को जलाना जैसी कायराना हरकतों से अपनी झूठी ताकत का प्रदर्शन करने का असफल प्रयास करने वाला ये गैरकानूनी एवं अमानवीय माओवादी संगठन का खात्मा बहुत जल्दी होगा तथा बस्तर की जनता को माओवादियों के आतंक से बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
11 hours ago