दंतेवाड़ा। जिले में प्रेम दिवस यानी वैलेंटाइन डे कुछ ख़ास तरीक़े से आज मनाया जाएगा, आज पुलिस 14 समर्पित नक्सली प्रेमी जोड़ों की शादी रचाने वाली है, ये शादी पुलिस लाइन कारली में होगी, इसके लिए पुलिस ने तैयारियाँ पूरी कर ली है, शादी रचाने वालों में वो समर्पित नक्सली शामिल है, जिन्हे संगठन में रहते एक दूसरे से प्रेम हुआ था, लेकिन संगठन में रहते ये शादी नही कर पाए थे।
ये भी पढ़ें: मंत्री सिंहदेव ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार, वैक्सीनेशन पर कहा- भक्ति को नज़रअंदाज़ कर वैज्ञानिक …
सरेंडर किए इन नक्सलियों की शादी को यादगार बनाने के लिए 14 फ़रवरी का दिन चुना गया, बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने समर्पित नक्सलियों की शादी कराई है लेकिन 14 फ़रवरी को इस तरह की शादी पहली बार हो रही है, लम्बे समय बाद परिणय सूत्र में बंधने को लेकर समर्पित माओवादी भी काफ़ी खुश हैं।
ये भी पढ़ें: ठाणे में एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रा…