Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 12 जवान घायल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जताया दुख

Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 12 जवान घायल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जताया दुख

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नारायणपुर । जिले के कड़ेनार और मंदोडा के पास हुई एक घटना में आज नक्सलियों ने बस को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। बस में डीआरजी के कुल 27 जवान सवार थे, विस्फोट के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए, इस घटना में अभी 12 जवान घायल हैं जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। नारायणपुर में हुए नक्सली ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हुए हैं, शहीदों के नाम प्रधान आरक्षक-पवन मंडावी,जयलाल उइके, आरक्षक-सेवक सलाम, आरक्षक चालक-करन देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल बताए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: नारायणपुर लाए गए घायल जवान, रायपुर रेफर करने की तैयारी, ब्लास्ट में 3 जवान शहीद 15 घायल

डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है, यह घटना धौड़ाई और पल्लीनार के बीच यह विस्फोट हुआ है। जवानों की बस कड़ेनार से कन्हार गांव लौट रही थी। घायल जवानों को नारायणपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, वहां से गंभीर घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, तीन जवान शहीद, कई अन्य जवान …

मिली जानकारी के अनुसार जवानों की टीम दंतेवाड़ा जिले के बोदली और नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा के जंगलों में दो दिवसीय ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस टीम में 90 डीआरजी जवान भी शामिल थे। मंगलवार दोपहर जवानों की टीम जंगल से लौटकर कड़ेमेटा कैंप पहुंची। इसके बाद डीआरजी नारायणपुर के जवानों को बस से जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। वहीं, शाम लगभग 4.15 बजे जवानों की बस को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कड़ेनार कैंप से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर मरोड़ा गांव के पास निशाना बनाया और ब्लास्ट किया। इसके बाद जवानों से भरी बस ​अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।

ये भी पढ़ें: नक्सल हमले में तीन जवान शहीद, जवानों की बस को नक्सलियों ने ब्लास्ट …

इस घटना पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं इस घटना के बाद पुराना पीएचक्यू में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, डीजी नक्सल ऑपरेशन, DIG नक्सल ओपी पाल बैठक में मौजूद हैं, एसटीएफ DIG भी बैठक में शामिल हैं।

Chhattisgarh Naxal Attack:
narayanpur naxal attack
chhattisgarh naxal
chhattisgarh naxalite area
chhattisgarh naxal area map
chhattisgarh naxal attack
chhattisgarh naxalite
chhattisgarh naxal affected districts
chhattisgarh naxal news
chhattisgarh naxal attack today
chhattisgarh naxal areas
chhattisgarh naxal attack
chhattisgarh naxal attack on congress
chhattisgarh naxal interview
chhattisgarh naxal wadi
chhattisgarh naxal documentary
chhattisgarh naxal training
chhattisgarh naxal area
chhattisgarh naxal video
chhattisgarh naxal news
chhattisgarh naxal attack live
chhattisgarh naxal hamla
#Chhattisgarh | #Naxals | #Narayanpur | @CG_Police
| @dmawasthi_IPS86 | #Kadenar | #Mandoda | #Army | #bastar | #Naxalite | #IED | #ITBP | #DRG