पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए आठ माओवादी, दो जवान शहीद

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए आठ माओवादी, दो जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - November 26, 2018 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

सुकमा। सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किस्टाराम इलाके में मुठभेड़ में फोर्स ने आठ माओवादियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इस दौरान दो डीआरजी के जवान भी शहीद हो गए हैं।

पढ़ें-रायपुर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट, इंदौर नहीं जाने से बचेगा वक्त, द

साकलेर इलाके में अब भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले आज सुबह चिंतागुफा इलाके में भी कोबरा 206 जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। फोर्स को हावी पड़ता देख माओवादी भाग निकलने में कामयाब रहे, इस दौरान एक नक्सली घायल हालत में पकड़ा गया है। माओवादी से पूछताछ में फोर्स को कई खुलासे की उम्मीद है।  

पढ़ें- जानिए क्या है करतारपुर कॉरिडोर, भारत के लिए क्यों है खास

आपको बतादें पहले चरण के चुनाव के दिन भी नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। चुनाव संपन्न होने के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाई है। लगातार माओवादियों के मांद में घुसकर फोर्स नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। आठ माओवादी के मारे जाने के बाद नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है और वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा फोर्स नक्सल इलाकों में अलर्ट पर हैं।