बचेली से रायपुर आ रही बस को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
बचेली से रायपुर आ रही बस को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
किरंदुल। बुधवार रात बचेली से रायपुर कि ओर जा रही दो यात्री बसो को नक्सलियो ने आग के हवाले कर दिया । घटना लगभग आठ बजे बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि पहले राजधानी और फिर दुबे ट्रेवेल्स की बस को निशाना बनाते हुये नक्सलियो ने पहले यात्रीयो और चालक परिचालक को गमावाडा और धुरली के बीच रास्ता रोककर बस से उतारा और उन्हे सडक किनारे बैठा दिया जिसके बाद नक्सलियो ने बस में आग लगाना शुरु कर दिया। इसी दौरान रायपुर से किरनदुल कि ओर जा रही ट्रक को भी रोककर उसमे आग लगा दी जिससे बसो सहित किराना समाग्री से भरी ट्रक जलकर खाक हो गये । सभी यात्रीयो को घटनस्थल से नक्सलियो ने सुरक्षित जाने दिया। घट्ना कि सुचना मिलते ही पुलिस ने दोनो ओर नाके बंदी कर वाहनों की आवाजाही को सुरक्षा के लिहाज से बंद करवा दिया ।
ये भी पढ़ें –चीन में बाढ़ का कहर, सड़कों पर बह गई सैकड़ों कारें.. देखें वीडियो
बता दें कि घटना के बाद से इलाके मे दहशता का माहौल है नक्सलियों ने आगजनी के दौरान बैनर और पोस्टर भी लगाये जिसमे 19 जुलाई को तिम्मेनार मे मारे गये 08 नक्सलियो को शहिद बताते हुए उन्हे श्रद्धांजलि देने की बात कही है। वही घटना को अंजाम देने के बाद झिरका बासनपुर इलाके मे पटरी को भी उखाडा कर रेलवे को निशाना बनाने की कोशिश की गई। पर इससे पहले की कोई बडी दुर्घटना होती यात्री ट्रेन को कामालुर से वापस दंतेवाडा भेज दिया गया गया और सभी मालवाहक ट्रेनो को भी सुरक्षा के लिहाज से रद्द कर दिया गया है ।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



