दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन का होगा निर्माण, 67 कमरों वाले भवन में होंगी कई सुविधाएं.. देखिए

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन का होगा निर्माण, 67 कमरों वाले भवन में होंगी कई सुविधाएं.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर।  दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा।

पढ़ें- शाम 5 बजे होगी वर्चुअल सर्वदलीय बैठक, ‘आप’ पार्टी को मीटिंग का न्यो…

 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 13,586 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 336 की थमीं सांसें, स…

नवा छत्तीसगढ़ भवन में 67 कमरे होंगे। नए भवन में कर्मचारियों के लिए आवासीय टॉवर की सुविधा भी होगी। 

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 8 आतंकियों को सेना के जवानों ने पहुंचाया जहन्नुम, ..