अंबिकापुर। सरगुजा के कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर आत्महत्या करने वाले चोरी के कथित आरोपी पंकज बेक के मौत के मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। अंबिकापुर के आलोक दुबे की शिकायत पर आयोग ने राज्य के डीजीपी और सरगुजा एसपी को नोटिस जारी करते हुए जानकारी तलब की है।
दरअसल 21 जुलाई 2019 को कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर आदिवासी युवक पंकज बेक ने आत्महत्या कर ली थी। युवक की लाश फांसी पर लटकती मिली थी और पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। मगर भाजपा और मृतक के परिजन इसे आत्महत्या ना मानकर पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में टीआई विनीत दुबे समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है। साथ ही मामले में न्यायिक जांच जारी है।
read more : सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात, रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग
पीड़ित पक्ष ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। साथ ही स्थानीय नेता आलोक दुबे ने इस मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही के साथ तमाम सवालों को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग में शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने प्रदेश के डीजीपी और सरगुजा एसपी को तमाम बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
read more : उत्पीड़न की शिकार हुई महिला सांसद, कैब ड्राइवर ने रोका रास्ता, फिर करने लगा ऐसी हरकतें
ऐसे में कहा जा सकता है कि अंबिकापुर पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर आत्महत्या करने वाले पंकज बेक के मामले में अब पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मृतक के परिजन और भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग भी की है।
इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप यह है कि जब पुलिस ने चोरी के आरोप में पंकज बेक को हिरासत में लिया तो आखिरकार साइबर सेल में आरोपी से पूछताछ क्यों की जा रही थी। इसके साथ ही पुलिस पर सवाल इसलिए भी है कि जब पंकज बेक पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था तो फिर उसने आत्महत्या क्यों की यही नहीं पुलिस ने इस मामले में चोरी का अपराध तो दर्ज कर लिया था मगर अब तक जप्त रकम पुलिस शो नहीं कर सकी है। ऐसे में कई सवाल है जिसने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/12EprjnMiog” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>