नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बंगाल की बेटी की विदाई का वक्त आ गया, जनता बना चुकी है कमल​ खिलाने का मन, हमले से BJP कार्यकर्ता डरने वाले नहीं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बंगाल की बेटी की विदाई का वक्त आ गया, जनता बना चुकी है कमल​ खिलाने का मन, हमले से BJP कार्यकर्ता डरने वाले नहीं

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले ममता दीदी की बौखलाहट दिखाते हैं, ममता दीदी सोचती हैं कि हिंसा से बंगाल के बीजेपी के कार्यकर्ता डर जाएं, जो हमले ममता बनर्जी करवा रही हैं इनसे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं डरने वाले हैं। बंगाल की जनता बंगाल में कमल खिलाने का मन बना चुकी है। 

ये भी पढ़ें: दौलत रोहड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जीरम कांड की जांच SIT को सौंपने की मांग

इसके साथ ही CM ममता बनर्जी द्वारा खुद को बंगाल की बेटी बताने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल की जनता दीदी को जानती है, इस चुनाव में अब बेटी की विदाई का वक्त आ गया है। सी वोटर्स के सर्वे में बंगाल में भाजपा को मिल रहे बहुमत पर कहा कि बंगाल में बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी, आने वाले विधानसभा चुनावों में यह तय है। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा बंगाल चुनाव के लिए कई जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: बिजनौर : पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर में घुसा

इसके अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर जो परंपरा कायम थी पिछले सत्र में वह परंपरा हमने नहीं तोड़ी थी कांग्रेस ने तोड़ी थी, उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा पुरानी थी जिसे कांग्रेस ने तोड़ा। उपाध्यक्ष कौन होगा यह मुख्यमंत्री और संगठन तय करेगा, भारतीय जनता एक परिवार की पार्टी नहीं बल्कि संगठन की पार्टी है। 

ये भी पढ़ें: ठाणेः घर में लगी आग से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल