‘दो साल में कांग्रेस का चीफ न बना पाए, वो सीएम बनाने की बातें कर रहे हैं’ ..राहुल गांधी पर इस मंत्री ने किया पलटवार

'दो साल में कांग्रेस का चीफ न बना पाए, वो सीएम बनाने की बातें कर रहे हैं' ..राहुल गांधी पर इस मंत्री ने किया पलटवार

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सिंधिया पर दिए उनके बयान पर पलटवार किया है। मंत्री ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं।”

दरअसल नरोत्तम मिश्रा का ये बयान राहुल गांधी के उस बयान पर आया था, जिसमें उन्होंने कहा था- अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे’ पर वह बीजेपी में बैकबेंचर बन गए।

पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: जीत का चौका लगाने उतरेगी इ…

राहुल ने कांग्रेस की युवा इकाई से बात करते वक्त संगठन की अहमियत को समझाते हुए कहा- अगर वह (सिंधिया) कांग्रेस में ठहरते तो सीएम बन जाते, जबकि वह बीजेपी में बैकबेंचर (पीछे की सीट पर बैठने वाले) बन गए हैं। उनके पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे। पर उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।

पढ़ें- सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बुलाई बड़…

सूत्रों के हवाले से आगे यह भी बताया गया कि राहुल आगे बोले- लिख कर ले लीजिए। वह वहां दोबारा कभी सीएम नहीं बनेंगे। उन्हें इसके लिए (सीएम बनने के लिए) वापस ही आना (कांग्रेस में) पड़ेगा। राहुल ने इसके अलावा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा से लड़ें और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।