नर्मदा और पेंच नदी उफान पर, प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट, बाढ़ के बीच फंसे युवक का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

नर्मदा और पेंच नदी उफान पर, प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट, बाढ़ के बीच फंसे युवक का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

खरगोन/छिंदवाड़ा। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है, बड़वाह में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, वहीं मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है। महेश्वर में भी नर्मदा नदी उफान पर है, नदी का जलस्तर 142 मीटर तक पहुंच गया है। निचले इलाकों के पूरे घाट जलमग्न हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:DRI ने किया इंटरनेशनल हवाला कारोबार का खुलासा, चीन से माल बुलाकर हवाला के जरिए किया जा रहा था भुग…

वहीं छिंदवाड़ा में उफनती पेंच नदी में कल से एक युवक फंसा हुआ है, रेस्क्यू करने हेलीकॉप्टर से प्रशासन का अमला पहुंचा है, अधिकारियों की उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, सीएम ने अधिकारियों को आपात स्थित…