लापता युवक के मामले में 5 संदिग्धों का होगा नारको टेस्ट, महिला आयोग की पहल पर न्यायालय ने दी पुलिस को अनुमति

लापता युवक के मामले में 5 संदिग्धों का होगा नारको टेस्ट, महिला आयोग की पहल पर न्यायालय ने दी पुलिस को अनुमति

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जगदलपुर। एक साल से भी अधिक समय से लापता युवक की मां ने संदिग्धों से पूछताछ के लिए महिला आयोग का सहारा लिया है, महिला आयोग की पहल पर पांच संदिग्धों के नारको टेस्ट की अनुमति जिला न्यायालय ने पुलिस को दे दी है।

ये भी पढ़ें:मंत्री शिव डहरिया ने किया पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित छठ घाट का लोकार्पण, व्रतियों को दी की …

यह मामला फरवरी से लंबित था, संजय गांधी वार्ड निवासी जगदंबा सेना का पुत्र 9 जुलाई 2019 से गायब है। जगदंबा ने 5 संदिग्धों पर शक जाहिर करते हुए अपने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। महिला आयोग में नवंबर 2019 से प्रकरण दर्ज था जिसके बाद इन 5 संदिग्धों के नारको टेस्ट का रास्ता साफ हुआ है

ये भी पढ़ें: मछली पालन को छत्तीसगढ़ में खेती का दर्जा देने की होगी पहल- सीएम भूप…