मुस्लिमों को रमजान के दौरान मस्जिदों में पांचों वक्त नमाज की दी जाए अनुमति, लॉकडाउन से मिले छूट

मुस्लिमों को रमजान के दौरान मस्जिदों में पांचों वक्त नमाज की दी जाए अनुमति, लॉकडाउन से मिले छूट

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जालना, 11 अप्रैल (भाषा) । एक मुस्लिम संगठन ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे रमजान के महीने के दौरान समुदाय के लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाए।

read more: रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 6 नए कंटेनमेंट जोन और बनाए गए

जमीयत- उलेमा -ए- हिंद के मराठवाड़ा क्षेत्र के सदस्यों ने रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात कर अपनी मांग रखी।

राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते वर्तमान में धार्मिक स्थान बंद हैं।

read more: किसानों को 5 हजार 900 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण वितरण का लक्ष्य, लोकवाणी में सीएम भूपेश ने और क्या ब…

संगठन ने मंत्री से कहा कि रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए सरकार को कुछ राहत देनी चाहिए और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रवेश देना चाहिए। संगठन ने कहा कि पांचों वक्त नमाज के लिए इन धार्मिक स्थलों की क्षमता के 50 फीसदी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए। यह जानकारी संगठन के एक पदाधिकारी ने दी।

read more: विधायक शकुंतला साहू के कोरोना टीका लगवाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्र…

संगठन के उपाध्यक्ष मौलाना सोहैल ने मंत्री को आश्वासन दिया कि मुस्लिम कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी।