मुंबई: डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की आधारशिला रखने का समारोह स्थगित | Mumbai: Laying ceremony to lay foundation stone of Dr Ambedkar statue postponed

मुंबई: डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की आधारशिला रखने का समारोह स्थगित

मुंबई: डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की आधारशिला रखने का समारोह स्थगित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: September 18, 2020 2:44 pm IST

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मध्य मुंबई में इंदु मिल परिसर में प्रस्तावित स्मारक पर डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा की आधारशिला रखने के समारोह को स्थगित कर दिया।

एक बयान में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह आयोजन बाद में सभी की भागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा।

समारोह के स्थगित होने की खबरों के बीच यह बताया गया कि राज्य के कई नेताओं को इसका निंत्रमण नहीं भेजा गया था।

ठाकरे ने कहा, ‘किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा प्रतिमा के संशोधित ढांचे को अपनी मंजूरी देने के बाद समारोह की योजना बनाई थी।

उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को बताया कि इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। सभी गणमान्य व्यक्तियों को अगले कुछ दिनों में एक अच्छे समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन को स्थगित किए जाने को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

नई योजना के अनुसार, प्रतिमा की ऊंचाई 450 फीट है, जिसमें 100 फीट का चबूतरा शामिल है। परियोजना की लागत 709 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में स्मारक स्थल पर भूमि-पूजन समारोह किया था।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)