अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी राजधानी स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी राजधानी स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - January 7, 2021 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई: मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नौ जनवरी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर भी रूकेगी। साथ में इस ट्रेन की गति में भी वृद्धि की जाएगी जिससे मुंबई-दिल्ली के बीच यात्रा करने में लगने वाला समय कम होगा।

Read More: शराब दुकानों के खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे खुलेगा मयखाना

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम चार बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Read More: पति के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने पर घर लौटी युवती

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रेन हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को शाम चार बजकर 55 मिनट पर हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन सीएसएमटी से हजरत निजामुद्दीन पहुंचने में 55 मिनट बचाएगी जबकि दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 35 मिनट कम लेगी।

Read More: ’लव जिहाद’ कानून पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, विधि विभाग जल्द जारी करेगी अधिसूचनाः सूत्र

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अब ग्वालियर पर रुका करेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है, ‘ नौ जनवरी से मुंबई और दिल्ली के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री अपने गंतव्य पहले की तुलना में जल्दी पहुंचेंगे और समय में भी बदलाव किया गया है। साथ में ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी रूकेगी। ‘ मध्य रेलवे ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों के पास आरक्षण वाला टिकट है, उन्हें ही इन विशेष ट्रेनों में सवार होने दिया जाएगा।

Read More: पुलिस को बड़ी सफलता, 2 इनामी सहित 14 माओवादियों ने किया सरेंडर