जबलपुर। महाकौशल को सबसे बड़े कोविड सेंटर की आज सौगात मिलेगी। 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का आज उद्घाटन किया जाएगा।
सांसद राकेश सिंह आज दोपहर 3 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। आईटीआई के पास डी मार्ट में तैयार किया गया कोविड केयर सेंटर।
कोविड केयर सेंटर करमेता में तैयारियों को अंतिम रूप देने सांसद राकेश सिंह एवं जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शनिवार को सेंटर का निरीक्षण किया।
पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर.. अनुच्छेद 370 …
सांसद सिंह ने इस दौरान अधिकारियों को कल तक सभी तरह की तैयारी पूर्ण करने आदेशित भी किया।
पढ़ें- गर्ल्स स्कूल के पास धमाका, काबुल की इस घटना में 30 …
सांसद सिंह ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जबलपुर में कोविड पॉजिटिव मरीजो हेतु प्राथमिक तौर पर उपचार हेतु बड़े कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता थी और सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से करमेता स्थित डी मार्ट में 500 बिस्तर का सेंटर बनाया गया है।
पढ़ें- एंबुलेंस के लिए किराया सूची जारी, तय शुल्क से अधिक …
जिसमें जनसहयोग करते हुए दानदाताओं ने सहयोग किया है, क्योंकि इतने बड़े सेटअप को लगातार चलाने के लिए संसाधनों की कमी न हो पाए और मरीजों को आवश्यक प्राथमिक उपचार मिल सके।