सांसद निधि से सांसद अरूण साव और रेणुका सिंह ने दिए 1-1 करोड़ रुपए

सांसद निधि से सांसद अरूण साव और रेणुका सिंह ने दिए 1-1 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सांसद अरूण साव ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए और एक माह का वेतन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से दिए 1 करोड़ रुपए

इससे पहले सांसद ने शुक्रवार को 56 लाख रुपए सिम्स और मुंगेली जिला अस्पताल को दिया था। डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि देने वाले प्रदेश के पहले सांसद हैं। 

पढ़ें- किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने की…

वहीं सांसद रेणुका सिंह ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की हैंं। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में ये राशि दी है। राशि का उपयोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे राहत कार्यों में उपयोग किए जाएंगे।