MPPSC 2023 will be held on 17th December
MPPSC Prelims Exam 2023: आज से एमपीपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपने आवेदन एप्लिकेशन 26 सितंबर से लेकर 25 अक्टूबर तक उसमें सुधार कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 के दिन रिलीज हो सकते हैं
MPPSC Prelims Exam 2023: इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 230 पद भरे जाएंगे। इनके बारे में डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं। इनके लिए 22 से 45 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन भरने वाले छात्रों के लिए बता दें कि सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा। बकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 300 रूपये निर्धारित किया गया है।