MP weather news: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बार -बार सिस्टम बदलने के कारण अभी बारिश हो रही है। बार-बार बन रहे वेदर सिस्टम के कारण एमपी से मानसून की विदाई अगले कुछ दिनों के लिए खिसक गयी है। इस सप्ताह प्रदेश में मध्यम से लेकर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। बता दें कि अभी पूरे प्रदेश में काले बादलों डेरा डाले हुए है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- Railway Employees Bonus: रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मोदी सरकार देने जा रही का बोनस
MP weather news: अभी पूरे प्रदेश में खासतौर पर बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने-गिरने की घटनाएं हो सकती है। जिसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं राजधानी भोपाल में भी शाम के समय हल्की बारिश के आसार है।