सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन जारी, हर दिन समर्थन देने पहुंच रहे बीजेपी नेता, कुछ नेताओं के अब तक नहीं पहुंचने पर चर्चाएं गर्म

सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन जारी, हर दिन समर्थन देने पहुंच रहे बीजेपी नेता, कुछ नेताओं के अब तक नहीं पहुंचने पर चर्चाएं गर्म

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है, इस आंदोलन को लेकर स्वयं दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल आगे बढ़ रहे हैं। लगातार चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे विजय बघेल अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। वहीं पाटन अब भारतीय जनता पार्टी के लिए मुख्य केंद्र बन चुका है तमाम भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता विजय बघेल को समर्थन देने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ बड़े चेहरे अब भी इस समर्थन से नदारद हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:#IBC24AgainstDrugs: रमन सिंह बोले- कांग्रेस के 20 माह के कार्यकाल में बढ़ा है सट्टा, जुआ व नशे का…

छत्तीसगढ़ के पाटन में शराब बंदी को लेकर भाजपा सांसद विजय बघेल द्वारा शुरू किया गया आंदोलन अब आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। विजय बघेल अपने समर्थकों को शराब लूटने का आरोप लगाकर पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के विरोध में पाटन में लगातार चौथे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है।

ये भी पढ़ें: अमित जोगी समेत 6 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, मंत्री जयसिंह बोले…

दरअसल बीते पांच अगस्त को (जामगांव एम)स्थित शराब की दुकान को लॉकडाउन के दौरान बंद करने की मांग को लेकर भाजपाइयों व ग्रामीणों ने (जामगांव एम) में धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल थे। इस दौरान यहां अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब खाली करने आई एक गाड़ी से कुछ लोगों ने शराब लूट ली थी। इसके बाद अमलेश्वर पुलिस ने देर शाम इस मामले में भाजपा नेता लोकमणि चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक व जितेंद्र सेन सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ शासकीय सम्पत्ति को लूटने व नुकसान पहुंचाने, शराब की लूट का मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद इस प्रकरण में 13 अक्टूबर को तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: मरवाही के चुनावी मैदान में JCCJ को एक और बड़ा झटका, अमित-ऋचा जोगी क…

भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के सांसद विजय बघेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाटन में पहले धरना प्रदर्शन कर इनकी रिहाई की मांग की। जब प्रशासन ने इन्हें छोड़ने में असमर्थता जताई तो शाम को सांसद आमरण अनशन पर बैठ गए। सांसद बघेल का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इन सबके अलावा सांसद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल ने धरना स्थल पर सुबह से ही मोर्चा खोल रखा था । जिसकी वजह से महिला कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ आज अनशन स्थल पर देखने को मिली । विजय बघेल के धरने पर बैठने के बाद से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दूर दराज गांव से भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ समर्थन देने पहुंच रही हैं ।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- 15 वर्षों में भाजपा ने नशे के खिलाफ…

छत्तीसगढ़ के भाजपा के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक भिलाई, दुर्ग सहित आसपास के भाजपा से जुड़े कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता भी आमरण अनशन स्थल में मौजूद रहकर अपने नेता का उत्साह बढ़ाते रहे। इनमें, सांसद सन्तोष पांडेय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री राजेश मूणत विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा रायपुर के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने भी अपना समर्थन देने पहुंच चुके हैं। एक तरफ जहां छोटे—बड़े कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे वहीं कुछ बड़े नाम हैं जिनके अब तक नहीं पहुंचने पर भी चर्चा होती रही । इन नामों में सबसे पहला नाम राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का है, उसके अलावा पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित कुछ और नाम भी चर्चा में रहे जो कि आमरण अनशन पर नहीं पहुंच पाए । बहरहाल सांसद का यह आंदोलन कितना सफल होगा ये तो समय बतायेगा ।