इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 29, 2018 7:51 am IST

ग्वालियर। स्थानीय जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया विचाराधीन कैदी रविवार सुबह फरार हो गया। विचाराधीन कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद था और इस कैदी को 26 जुलाई को अस्पताल में यूरिन की शिकायत को लेकर भर्ती कराया गया था। मामले में जेल अधीक्षक ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है और पुलिस अब कैदी की तलाश में जुट गई है।

दरअसल गुड़ीगुड़ा नाक के निवासी कैदी भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने 2015 में किसी एक व्यक्ति की यूनिवर्सिटी में हत्या की थी उसी मामले को लेकर वह 17 जुलाई 2015 में जेल भेजा गया था वहां 2 साल से बंद था। 26 जुलाई 2018 को उसे यूरियन की शिकायत हुई और उसे जेल से जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह मौका देख सुबह 8 बजे वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कमलनाथ का बयान- मोदी हमें राष्ट्रवाद सिखा रहे लेकिन जनसंघ का एक भी व्यक्ति स्वतंत्रता सेनानी नहीं

कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू मौके पर पहुंचे और कंपू थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। उन्होंने जयारोग्य अस्पताल में छानबीन की लेकिन कैदी नहीं मिला। इस पर जेल अधीक्षक ने दो आरक्षकों मानसिंह चौहान और बृजभूषण राजपूत को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। अब  पुलिस ने कैदी पर फरारी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में