MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे- जैसे विधान सभा की तारीखें नज़दीक आ रही हैं, वैसे पार्टियों और नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ हो गया है। तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर आगमन हो रहा है। पीएम के मन में लगातार एमपी रहा है। एमपी को पीएम ने गरीब कल्याण की योजनाओं में महत्व दिया है। एमपी के एक करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है।
MP ELECTION 2023: तो वहीं कांग्रेस की लीडरशिप पर वीडी शर्मा ने तंज कसा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आज की लीडरशिप थकी हुई है। कांग्रेस की रैगांव की विधायक आपकी पार्टी के ही नेता के खिलाफ FIR करते हैं। प्रदेश की हमारी बहने ,आपकी ही विधायक पूछ रही है। आपके दल का मूल चरित्र सामने आ रहा है महिला बहने पूछना चाहती है। आपके दल के नेताओं की महिलाओं को लेकर सोच उजागर हो रही है,सनातन पर आपके गठबंधन के नेता ने जो कहा राहुल गांधी उसपर जवाब देना चाहिए, कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का जींस आज भी है।