MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में अब कुछ ही माह का समय बचा है। जिसको लेकर पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। तो वहीं आज 25 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा का आयोजन हुआ, जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
बीजेपी मतदाताओं रिझाने के लिए जो कर सकती है वो कर रही है तो वहीं सीएम ने जम्बूरी मैदान में आयोजित एक जनसभा में सीएम शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश को बीमार और लाचार बना दिया था। बीमारु राज्य के इस कलंक को हमारी सरकार ने मिटा दिया है। इसको दूर करने के लिए बीजेपी सरकार ने एक नहीं कई काम किये हैं।
सीएम ने कमलनाथ की 19 महीने की सरकार को लेकर कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से झूठ बोला, प्रदेश में गरीब लोगों के लिए 2 लाख से आवास आए थे मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हुं कि उन्होंने ये आवास दिल्ली क्यों वापस भेज दिए, “कमलाथ ने प्रदेश की जनता से पाप किया है, कांग्रेस पापी है” और पाप का फल कांग्रेल भोग रही है। कमलनाथ ने योजना को दोबारा दिल्ली भेजकर पाप किया था। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को तबाह और बरबाद कर दिया था।