भोपाल। MP Board 10th Result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं – एमपीबीएसई ) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ करीब साढ़े 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresult.nic.in के साथ-साथ ibc24.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP बोर्ड रिजल्ट, दसवीं के टॉप-10 में जबलपुर के 13 छात्र.. देखिए सूची
10वीं परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। इस बार 15 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों के 300 में से 300 मार्क्स आए हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, टॉप टेन में 360 छात्रों ने बनाई जगह, 1444 स्टूडेंट्स के परिणाम बाद में जारी होंगे
State Mp 2020 by दीपक दिल्लीवार on Scribd