MP Assembly Elections 2023 : भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे मध्य प्रदेश में ना तो लोकसभा और ना ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। अगर पार्टी ने मुझे मौका दिया तो वो किसी तीसरे राज्य से जाकर चुनाव लड़ेंगी उमा ने कहा कि चूंकि विधानसभा चुनाव उमा ने ये बातें सोमवार को माता बेटी बाई सोशल वेलफेयर फ़ाउंडेशन के कार्यक्रम में कहीं वे यहां आयोजित सामाजिक समरसता गौरक्षा संकल्प कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा ना करें,मैं एक साधारण मनुष्य हूँ मुझे आशीर्वाद दीजिए मैं जिन सिद्धांतों निकली हूँ उन पर विजय प्राप्त करूं, पिछली बार शराबबंदी की मुहिम में शामिल हुई थी, इस साल में कार्तिक मास में हिमाचल एवं बद्रीनाथ जाने के लिए व्याकुल हूं महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए बहुत से राजनीतिक दल एवं समाजसेवी प्रयासरत है।