माननीयों ने किया मतदान, जीत का दावा, जनता जनार्दन से वोट की अपील

माननीयों ने किया मतदान, जीत का दावा, जनता जनार्दन से वोट की अपील

  •  
  • Publish Date - November 28, 2018 / 03:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की महाभारत शुरु हो चुकी है। मध्यप्रदेश की आवाम आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। सुबह से ही पोलिंग बूथों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। मतदान केंद्रों में आम लोगों के साथ कद्दावर नेता भी सुबह-सुबह मतदान करने पहुंच रहे है। सीहोर के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वोटिंग कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। कमलनाथ का दावा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

सांसद प्रहलाद पटेल ने भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला और लोगों से मतदान की अपील की। प्रहलाद अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए।

राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सबसे पहले मतदान किया। जीत ने बिजलपुर के शासकीय विद्यालय में मतदान किया। जीतू पटवारी ने सुबह साइकिल की सवारी कर मतदान करने पहुंचे, वोटिंग के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। जीतू का दावा है कि जनता हाथ कांग्रेस के साथ है और इस बार दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

शिवपुर से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने वोट डालकर लोगों को मतदान करने की अपील की है। यशोधरा ने वार्ड क्रमांक- 38 के वोलिंग नंबर 165 में मतदान किया। यशोधरा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्थ है।

झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विक्रांत भूरिया ने भी वोटिंग कर, लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पूर्व पीसीसी चीफ और बुधनी से सीएम शिवराज के गढ़ से चुनाव लड़ रहे अरूण यादव मतदान नहीं कर पाएंगे। अरूण यादव के हेलिकॉप्टर को यहां आने की अनुमति नहीं मिली है। जिसके कारण अरूण यादव अपने से वंचित रहेंगे।वहीं टिमरनी से कांग्रेसी प्रत्याशी अभिजीत शाह की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला किया कर दिया। हमले सिराली थाने इलाके का मामला है। हमले में अभिजित शाह घायल  हो गए हैं।  

 

वेब डेस्क, IBC24