अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत

अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत

अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर, युवा दम्पत्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 7, 2021 2:33 pm IST

हरदोई (उप्र) सात जनवरी (भाषा) हरदोई जिले के कछौना थाना इलाके में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवा दम्पत्ति की मौत हो गयी।

यह हादसा लखनऊ हरदोई मार्ग पर उस समय हुआ, जब दम्पत्ति कोतवाली शहर में आजाद नगर स्थित अपने घर जा रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय अतुल अपनी पत्नी प्रीति (26) के साथ मोटरसाइकिल से संडीला थाना क्षेत्र के अटवा भदसेन गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वहां से वे दोनों अपने घर वापस आ रहे थे और तभी हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रैसो ग्राम के निकट अचानक एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही अतुल की मौत हो गई और प्रीति ने इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में