टिकरापारा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगाई गई चाकू.. 72 अवैध चाकू जब्त.. अब हो रही कार्रवाई

Most purchased knives online in Tikrapara .. 72 illegal knives seized

  •  
  • Publish Date - December 21, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी में ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 9 थाना इलाकों से करीब 72 अवैध चाकू जब्त किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पढ़ें- दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर को कॉन्डम देना चाहती थीं, इस पर एक्टर ने कह दी बड़ी बातऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों में सबसे ज्यादा नाबालिग शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा टिकरापारा थाना इलाके से चाकू जब्त किए गए हैं।

बता दें राजधानी में एक के बाद एक कई चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। चाकूबाजी की वारदात में कुछ ने अपनी जान भी गंवाई है।

पढ़ें- DA बढ़ाया.. 3000 से 9000 रुपये तक बढ़ जाएगी पेंशन, सरकार ने महंगाई राहत में किया इजाफा

इस लिहाज से पुलिस अब ऑनलाइन चाकू ऑर्डर करने वालों पर नजर बनाए रखी है।

पढ़ें- मंगेतर के पैरों तले खिसकी जमीन.. जब हनीमून को लेकर लड़के ने बताई अजीब सी ‘चाहत’