Morena News: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइकर्स फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों की कभी मारपीट तो कभी फायरिंग करना आम बात हो गई है। फायरिंग के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक,पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाशों ने फायरिंग के साथ- साथ जमकर नारेबाजी भी की है। घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के रामनगर रोड की बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को खोजने में जुट गई है।