आंधी-तूफान से 37 से ज्यादा गांव प्रभावित, केले की फसल को करीब 50 करोड़ के नुकसान का अनुमान

आंधी-तूफान से 37 से ज्यादा गांव प्रभावित, केले की फसल को करीब 50 करोड़ के नुकसान का अनुमान

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तेज बारिश और आंधी तूफान से 37 से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं। किसानों के केले की फसल को करीब 50 करोड़ से अधिक के नुकसान की आशंका है। फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। अरूण यादव ने पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का दिलाया भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म, ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण, कई प्रस्तावों 

वहीं प्रदेश के खंडवा जिले में भारी बारिश के चलते तीन पुलिया और रेलवे क्रॉसिंग पर 15 फीट पानी भरा हुआ है। अहमदपुर में रेलवे ट्रैक से सटे खेतों में पानी जमा हो गया है। करीब 150 एकड़ की खेती वाली जामीन में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: बजट के पिटारे से अब तक क्या निकला, इस ट्वीट से जानिए

बता दे कि मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश में भारी बारिश की संभावाना है। इस संबंध में मौस​म विभाग ने 24 जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uFF79jaXXFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>