पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं ​बनेगी पैसे की तंगी, स्कूल से लेकर कॉलेज तक फीस में मिलेगी मदद

पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं ​बनेगी पैसे की तंगी, स्कूल से लेकर कॉलेज तक फीस में मिलेगी मदद

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है। अब पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढाई में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी। राज्य के DGP ने पुलिसकर्मियों के बच्‍चों के लिए नया शिक्षा निधि नियम जारी किया है। इस नियम से अब निजी स्कूलों में पढ़ने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 1 साल की बच्ची ​हुई कोरोना संक्रमित, पिता पहले से ही थे …

नए शिक्षा निधि नियम के तहत 11वीं और 12 वीं के उन बच्‍चे को 4 हजार की राशि दी जाएगी जिनके पिछली परीक्षा में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक होंगे। वहीं 60 प्रतिशत से ज्यादा वाले छात्रों को ढाई हजार की राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की परीक्षायें स्थगित, उच्च शिक्षा और तकनी…

वहीं 12वीं में छात्रों के 60 प्रतिशत से ज्यादा लाने पर कॉलेज फीस में भी मदद की जाएगी। निजी कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को 75 हजार तक की कॉलेज फीस की मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक न…