कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज आखिरी सावन सोमवार को भोले की भक्ती में लीन दिखे। मोहन मरकाम ने कॉवरियों के साथ कॉवर में जल भरकर भगवान शिव को अर्पण किया और विधिवत पूजा अर्चना की। कॉवरियों के साथ भक्ति के रंग में रंगे रहे।
ये भी पढ़ें — सड़क हादसे में घायल शिक्षक की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
इसके पहले मोहन मरकाम ने कॉवरियों के साथ रैली में शामिल हुए और रैली की अगुवाई करते हुए नारंगी नदी घाट से जलभर कोपाबेड़ा के शिवालय पहुंचे। लगभग 6 किमी की दूरी तय करते हुए उन्होने भगवान शिव मे जल चढ़ाया और भगवान शिव की पूजा आरती की।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/dPNPTChFsqc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>