PM मोदी ने 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, बोले- पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रही काशी नगरी

PM मोदी ने 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, बोले- पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रही काशी नगरी

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

वाराणसी (उप्र), जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 1,583 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु–स्तरीय ‘पार्किंग’, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन-लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया। ये लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं हैं।

read more: 1 ASI समेत 10 आरक्षकों का तबादला, एएसआई शिव सिंह बक्साल भेजे गए सीपत

प्रधानमंत्री ने लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखी। इनमें ‘सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे ।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज काशी के विकास से जुड़े 1500 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। काशी ने दिखा दिया है कि वो रोकती नहीं है। बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी <a href=”https://t.co/HncXLIjtg8″>https://t.co/HncXLIjtg8</a> <a href=”https://t.co/DRGjhoY1rj”>pic.twitter.com/DRGjhoY1rj</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1415555358366461958?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

read more: कौशल विकास राष्ट्रीय जरूरत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बह…

प्रधानमंत्री दोपहर के बाद अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके बाद वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

read more: बिजली का तार टूटने से गांव में फैली करंट, 8 भैंसों …

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी <a href=”https://t.co/3s2UbhBCOu”>pic.twitter.com/3s2UbhBCOu</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1415557215071596544?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>