भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने धारा 370 को कश्मीर से हटाए जाने पर गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है, उन्होंने अमित शाह को बधाई देते हुए कहा है कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुरक्षाबलों को दिए जरूरी निर्देश, जम्मू-
बता दे कि विधायक नारायण त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा है कि, ”देश के गृहमंत्री जी को बधाई धारा 370 को कश्मीर से हटाये जाना ऐतिहासिक फैसला है! देश हित में ऐसे कठिन फैसले अमित शाह जी ही ले सकते है। आज उनके इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा देश सराखों में बिठा कर स्वीकार कर रहा है बहुत बहुत बधाई”।
देश के गृहमंत्री @AmitShah ji को बधाई धारा 370 को कश्मीर से हटाये जाना ऐतिहासिक फैसला है! देश हित में ऐसे कठिन फैसले अमित शाह जी ही ले सकते है। आज उनके इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा देश सराखो में बिठा कर स्वविकार कर रहा है बहुत बहुत बधाई।
— Narayan Tripathi (@NarayanMlaBjp) August 7, 2019
ये भी पढ़ें: करीब 15 घंटे लगातार बारिश से हालात खराब, शहर के कई कॉलोनियों में लोगों के घर तक
बता दे कि ये वही विधायक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ ही दिनों पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन में नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सरकार की नीतियों से सहमति जताई है।