विधायक ने दी एसईसीएल के सीएमडी को बंधक बनाने की धमकी, जानिए क्यों

विधायक ने दी एसईसीएल के सीएमडी को बंधक बनाने की धमकी, जानिए क्यों

विधायक ने दी एसईसीएल के सीएमडी को बंधक बनाने की धमकी, जानिए क्यों
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 30, 2018 11:52 am IST

कोरबा। विधायक जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसईसीएल के सीएमडी एके पांडा को बंधक बनाने तक की धमकी दे डाली है। विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों को भ्रष्ट तो बताया ही, साथ ही साथ यह भी कहा कि जिस कोरबा से एसईसीएल का अस्तित्व है उस कोरबा की समस्याओं को एसईसीएल के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहेएसईसीएल के कालोनियों में लोग परेशानियों के बीच में जीने को मजबूर हैं जबकि एसईसीएल प्रबंधन कोरबा से ही करोड़ों की कमाई करता है

दरअसल इन दिनों कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल जनआशीर्वाद यात्रा निकालकर वार्डवार्ड का भ्रमण कर रहे हैं इसी दौरान जब विधायक मानिकपुर एसईसीएल कॉलोनी में जनता के बीच पहुचे तो यहां काफी समस्याएं सामने आईं। ऐसे में विधायक ने साफ कहा कि एसईसीएल का इलाका होने के कारण निगम और विधायक मद से इस इलाके में काम नहीं हो पा रहे। इसके लिए पूर्ण रुप से एसईसीएल प्रबंधन जिम्मेदार है

 ⁠

यह भी पढ़ें : घर में मिले एक ही परिवार के 7 लोगों के शव, पुलिस जांच में जुटी

विधायक ने कहा कि एसईसीएल इलाके के लोग सड़क पानी जैसी समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं और कई निर्माण कार्य एसईसीएल नहीं करा रहा ऐसे में विधायक ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि एसईसीएल बिलासपुर के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें कोरबा की जनता की कोई सुध लेने की फुरसत नहीं है।

विधायक ने यहां तक धमकी दे डाली कि जब कभी एसईसीएल के सीएमडी एके पांडा कोरबा प्रवास पर रहेंगे तो उन पर दबाव बनाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उन्हें बांधकर कमरे में बंद कर दिया जाएगा ऐसे में समझा जा सकता है कि चुनावी वर्ष होने के कारण विधायक अधिकारियों पर हमला बोल जनता को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : असम के 40 लाख लोग अवैध नागरिक, नागरिकता लिस्ट में 2.89 करोड़ लोग वैध

यही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एसईसीएल समेत अंडरटेकिंग संस्थाओं पर दबाव नहीं बना रही बल्कि उन्हें गोद में बैठा रही है। इससे अंडरटेकिंग कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं ऐसे में समझा जा सकता है कि नेताजी की धमकी भले ही धमकी हो मगर इसके जरिए वह जनता के बीच उनकी बात कहने के लिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बंधक बनाने को भी तैयार हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में