मनेन्द्रगढ़। भरतपुर सोनहत के विधायक व सरगुजा व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए वहीं उन्होने आज नेत्रहीन शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय भी पहुंचे, जहां विधायक गुलाब कमरो नेत्रहीन बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की न सिर्फ खुशियां बॉटी बल्कि इन बच्चों की खुशियां बरकरार रहे इसके लिए भी उन्होने आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें — गली मुहल्लों में शुरू हुई निकाय चुनाव की चर्चा, पार्टी के बहाने अपनी संभावना तलाशने लगे नेता
दरअसल, केंद्र सरकार के पत्र के बाद चावल नही मिलने की जानकारी विधायक को मिली थी। बताया गया कि 5 महीने से उन बच्चों के लिए 7 क्विंटल चावल नही मिल रहा था, जिसके कारण उन बच्चों को भूखे पेट रहने की नौबत आ गई थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विधायक ने स्कूल से ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बात की और उन्हे जल्द ही चावल दिए जाने का भरोसा दिलाया। विधायक के इस प्रयास से बच्चों के चेहरे खिल उठे।
ये भी पढ़ें — अब भाजपा ने किया टीवी डिवेट में नही जाने का ऐलान, भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो जब मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में स्तिथ नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे तो इन बच्चों में एक आशा का भाव भी पनप उठा कि अब हमारे लिए कुछ बेहतर होगा। वहीं विधायक को भी खुशी हुई कि चलो जन्मदिन पर कुछ तो नेक काम किया। बता दें कि जिले में आज कांग्रेस पार्टी सहित कई संगठनों और समर्थकों ने विधायक के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इनमें से कई जगहों पर खुद विधायक भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें —ब्याज दर में कटौती के फैसले का ऐलान, बैंकों से लोन लेने वालों के खिले चेहरे, पर्सनल लोन की ईएमआई घटने का रास्ता साफ
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/oDYsrN09VIs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>