हटा। हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह के विरुद्ध अपर सत्र न्यायालय हटा से गिरफ्तारी वारंट जारी करने और प्रकरण में नाम दर्ज करने सबंधित आदेश के बाद विधायक रामबाई सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। विधायक रामबाई सिंह ने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखने की बात कहते हुए किसी भी प्रकार के राजनैतिक हस्तक्षेप से इंकार किया है। विधायक का कहना है कि हटा पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उनके पति का नाम प्रकरण से अलग किया था इसमे कोई राजनैतिक हस्तक्षेप नही था अब कोर्ट ने पति का नाम पुनः शामिल किया है तो वह अपने प्रमाण सामने रखेंगी उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ेंः चरित्र शंका पर हत्या! मायके में रह रही पत्नी को ससुराल ले जाने के बहाने रास्ते में दबाया गला, सरस…
रामबाई का कहना है कि जब-जब लोगों ने हमें घेरा है, हम और अधिक पॉवर के साथ उभरते है। मुझे ईमानदारी सच्चाई पर भरोसा है अपने लिए एक न एक दरवाजा खोलकर रखती हूं। रामबाई ने एक फिल्मी गीत की कहावत कहते हुए विपक्ष पर निशाना साधा कि “जब जब प्यार पे पहरा हुआ, प्यार और भी गहरा हुआ है“ मेरे पीछे जितनी राजनैतिक शक्तियां लगी उनके खिलाफ़ कभी हमे भी मौका मिलेगा। बेईमान और बदमाशों को हमारी राजनीति हजम नहीं हो रही वो विरोध कर रहे हैं। मेरे खिलाफ जो भी लोग लगे हैं मौका मिलेगा तो उन्हें भी बताया जाएगा
ये भी पढ़ेंः विधायक राम बाई के पति पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप, कोर्ट ने द…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S0dPDpvCGOs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>