लोरमी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह (MLA Dharamjit Singh Janta Congress) ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि वन विभाग के अधिकारी शायद पैकेज लेकर शेरों के शिकार करवा रहे हैं। धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 टाइगर हैं, इस बात पर भी शंका है।
ये भी पढ़ें — जोमैटो का आर्डर कैंसिल करने वाले को मिला बीजेपी विधायक का साथ, कहा- जब राष्ट्रगान की बाध्यता नहीं रही तो…
धर्मजीत सिंह ने कहा कि सिर्फ वन विभाग के ट्रैप कैमरे में ही शेर नजर आता है। आज तक हमें कभी शेर नही दिखाई दिया। उन्होने कहा कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी शेर कम हुए हैं, जाहिर है कि टाइगर संरक्षण के नाम पर अधिकारियों ने सिर्फ पैसों का दुरुपयोग किया है। (और Lormi Latest News)