मकान मालिक और किरायेदार के विवाद में नाबालिग बच्चे की गई जान, जानिए पूरा मामला

मकान मालिक और किरायेदार के विवाद में नाबालिग बच्चे की गई जान, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

जबलपुर। मां और मकान मालिक के बीच हो रहे झगड़े में बीच में बोलने का खामियाजा एक 16 साल के नाबालिग लड़के को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरअसल मामला जबलपुर के तिलहरी इलाके का है, जहां नगर निगम की बिल्डिंग में रहने वाली सविता चौधरी का अपने मकान मालिक शक्ति और उसके घर की महिलाओं मीना और वर्षा के साथ 3 दिन पहले मकान के पैसों को लेकर विवाद हो रहा था। जिसके चलते आरोपी मीना और वर्षा सविता के साथ मारपीट कर रही थी।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों की संख्या में नहीं हुआ कोई खास इजाफा, जानिए

अपनी मां के साथ मारपीट होता देख, सविता को बचाने उसका 16 साल का बेटा आकाश बीच में कूद गया, और झगड़ा कर रही दोनों महिलाओं को धक्का देकर अलग कर अपनी मां को साथ ले गया। लोगों को लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी दोनों महिलाएं परिवार के दूसरे लोगों को साथ लेकर सविता के घर पहुंची और उसके 16 साल की नाबालिग बेटे आकाश चौधरी को घर से घसीट कर बाहर निकाला और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: भाजपा के इस बड़े आदिवासी नेता का बयान, भूपेश बघेल सरकार है आदिवासी हितैषी 

आरोपियों ने इस दौरान आकाश का पेंट भी उतार दिया और उसे निर्वस्त्र कर तब तक पीटते रहे जब तक आकाश घायल होकर बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद मोहल्ले वालों की मदद से सविता अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुबह इलाज के दौरान आकाश में दम तोड़ दिया। आकाश की मौत की खबर मिलते ही गुस्साए लोगों ने बरेला थाने की गौर चौकी का घेराव कर दिया

ये भी पढ़ें: मंत्री पीसी शर्मा ने किया दावा, कहा- कांग्रेस के संपर्क में बीजेपी के और भी विधायक

लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक किसी भी सूरत में आकाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। चौकी में प्रदर्शन की खबर पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों के गुस्से को देखते हुए आकाश की मां सविता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मारपीट करने वाली दोनों महिलाओं मीना और वर्षा को आकाश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में फरार 6 लोगों की तलाश शुरू कर दी है।