भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में लॉकडाउन के दौरान 30 अप्रैल से मंत्रालय खुल जाएगा। सीएम शिवराज ने इसके निर्देश दिए हैं। सतपुड़ा, विंध्याचल और अन्य राज्यस्तरीय कार्यालय भी खुलेंगे। मंत्रालय में 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों को आने की अनुमित होगी।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दस हजार सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग,
सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए कार्य करें। बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 25 सौ के करीब पहुंच चुकी है। जबकि प्रदेश में कोरोना से कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 420 मरीज ठीक भी हुए हैं।
पढ़ें- इंदौर से चोरी- छिपे आगर मालवा पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, निजी चिक
राज्य में इंदौर सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1466 पहुंच गई, वहीं, 63 मरीज कोरोना से जंग हारकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है जबकि अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।