विकास दुबे एनकाउंटर पर मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं ‘ये इस बात का साक्षी है कि नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी’

विकास दुबे एनकाउंटर पर मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं 'ये इस बात का साक्षी है कि नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी'

  •  
  • Publish Date - July 10, 2020 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

इंदौर। विकास दुबे एनकाउंटर पर मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि ये इस बात का साक्षी है कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। विकास दुबे एनकाउंटर को उन्होने सुशासन का परिचायक बताया है और कहा कि यह संवैधानिक अनिवार्यता है।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया कमजोर, सिंधिया पर बोले- मलाईदार विभाग के चक्कर में हैं ‘मिस्ट…

वहीं उन्होने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की पीसी को लेकर भी अपनी बात कहीं है, उन्होने कहा कि अपराधियों को दंड देने के मामले में सभी को एक साथ होना चाहिए। अगर कांग्रेस के संज्ञान में कुछ तथ्य है तो अवश्य बताएं।

ये भी पढ़ें: आतंकियों के लिए कांग्रेस कभी कोई ट्वीट नहीं करती, सपा से था विकास द…

मंत्री ऊषा ठाकुर ने सांवेर उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा भी किया है, मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे में हो रही देरी को सामान्य प्रक्रिया बताया और कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को कहा कि ये सब निरर्थक बाते हैं।

ये भी पढ़ें: लाश के साथ दफ्न हो गए राज ..गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांग…