मिलावटखोरी पर मंत्री सिलावट ने कहा, प्रदेश से मिलावट के नासूर के खत्म किया, प्रदेश में पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई

मिलावटखोरी पर मंत्री सिलावट ने कहा, प्रदेश से मिलावट के नासूर के खत्म किया, प्रदेश में पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 16, 2019 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में मिलावट पर कार्रवाई लगातार की जा रही है, इस विषय पर आज प्रेसवार्ता में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हमने मिलावट के नासूर को प्रदेश से खत्म करने का काम किया है। प्रदेश भर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की जा रही है। हमने पहली बार 31 राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और 96 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें — CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भरमार बंदूकें छोड़कर भागे माओवादी

इसके साथ ही मंत्री सिलावट ने कहा कि कार्रवाई के दौरान जांच के लिए 8200 सैंपल लिए 2100 सैंपल की जांच हुई 50 फीसदी तक मिलावट को पकड़ा है। सिलावट ने कहा कि मिलावटी चीजें खाकर लोग बीमार हो रहे थे, इस बात के लिए मैने सर्वे काराया सर्वे के बाद ही मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी, सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके स्वास्थ्य के साथ सरकार कोई समझौता नही करेगी।

यह भी पढ़ें — 7th Pay Commission : सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला खजाना, बोनस के साथ मंहगाई भत्ता में किया इजाफा

मंत्री सिलावट ने कहा कि इसके पहले ​सिर्फ केवल त्योहार के समय सैंपल लिए जाते थे लेकिन हमने पूरे समय कार्रवाई किए जाने का फैसला लिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगें।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Se1YLqGICMo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>