मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, छत्तीसगढ़ को शराबमय बनाने के लिए रमन सिंह को मिले पद्म पुरस्कार, CM भूपेश बघेल को UP चुनाव की जिम्मेदारी पर कही ये बात

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, छत्तीसगढ़ को शराबमय बनाने के लिए रमन सिंह को मिले पद्म पुरस्कार, CM भूपेश बघेल को UP चुनाव की जिम्मेदारी पर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र ने राज्यों से अनुशंसा मांगी है, इस मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित किया जाना चाहिए, छत्तीसगढ़ को शराबमय बनाने के लिए उन्हें नामित किया जाना चाहिए। बता दें कि बीते दिन ही पीएम मोदी ने अपील की है कि जमीन से जुड़े असाधारण काम करने वालों का नाम पद्म पुरस्कारों के लिए भेजा जाए।

ये भी पढें: IAS ने होटल में किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर युवती को शादी के लिए किया ब्लैकमेल, बच्ची होने के बाद नकारा, पीड़िता ने की DNA टेस्ट की मांग

इसके अलावा CM भूपेश बघेल को UP चुनाव की जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं को लेकर वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान देते हुए कहा है कि अगर यह जिम्मेदारी मिलती है तो छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य होगा, CM भूपेश बघेल अपनी टीम के साथ वहां भी बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा ​कि छत्तीसगढ़ सरकार का मॉडल आज पूरे देश में चर्चित है।

ये भी पढें: Opposition of population control law : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध, देश में हिन्दू-मुस्लिम की आबादी को लेकर कही ये बात