मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा संभव

मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा संभव

  •  
  • Publish Date - April 22, 2020 / 04:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्रियों में आज विभागों का बंटवारा हो सकता है। नरोत्त्म मिश्रा को गृह विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है।

पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन ज…

आज दोपहर तक मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटवारा कर सकते हैं। बता दें राजभवन में मंगलवार को शिवराज मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की थी। नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, कमल पटेल को राज्यपाल ने शपथ दिलाई थी।

जानिए किस मंत्री को मिली कौन सी जिम्मेदारी

  • नरोत्तम मिश्रा को मिली भोपाल और उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी

  • तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग की जिम्मेदारी

  • गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी

  • मीना सिंह को रीवा शहडोल संभाग की जिम्मेदारी

  • कमल पटेल को होशंगाबाद और नर्मदा पुरम संभाग की जिम्मेदारी

पढ़ें- देश में 20 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 3975 मरीज हुए स…

बता दें इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान 11 बजे से मैराथन बैठकें करेंगे। 11:00 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने से संबंधित विषयों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे खरीफ फसल को लेकर समीक्षा की जाएगी। शाम 4 बजे कोरोना महामारी की समीक्षा करेंगे।