मंत्री डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से पैसे मांग रहा हैकर्स, साइबर क्राइम में की शिकायत

मंत्री डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से पैसे मांग रहा हैकर्स, साइबर क्राइम में की शिकायत

  •  
  • Publish Date - October 11, 2020 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्री शिव डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने अकाउंट हैक कर मंत्री के समर्थकों और परिचितों से पैसे की मांग कर रहा है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: रायपुर में मौत बांट रहा नशे का कारोबार, कई परिवारों से छिना उनका चिराग

मंत्री डहरिया ने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। इसके बाद साइबर क्राइम ने मंत्री के फेसबुक अकाउंट को सील कर दिया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना पॉजिटिव, चुनाव समिति …

पढ़ें- पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यी…

आपको बता दें इससे पहले भी कुछ नेताओं और अफसरों के फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत सामने आई थी। अकाउंट हैक होने के बाद हैकर्स ने उनके परिचितों को चपत भी लगाई ऐसी बातें सामने आई थी।