मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया उमा भारती के शराबबंदी अभियान का स्वागत, बोले कानूनन शराबबंदी से बढेंगे अवैध और जहरीली शराब के मामले

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया उमा भारती के शराबबंदी अभियान का स्वागत, बोले कानूनन शराबबंदी से बढेंगे अवैध और जहरीली शराब के मामले

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

सागर। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की शराब के खिलाफ जागरूक करने वाले लोगों का हमेशा स्वागत है, हम सब भी लोगों को प्रेरित करते हैं कि लोग नशा छोड़ें लेकिन क़ानूनन शराबबंदी से अवैध शराब और जहरीली शराब के मामले बढ़ेंगे, मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर में विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण करने नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा के किसान ही कर रहे प्रदर्शन, बाकि राज्यों के अन्नदाताओं को कृषि कानून से कोई आपत्त…

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने एक भी शराब की नई दुकान नहीं खोली है साथ ही शराब नीति में यह हमने प्रावधान भी किया है कि किसी क्षेत्र की 50 प्रतिशत महिलाएं यदि शराब दुकान का विरोध करेंगी तो शराब दुकान निरस्त की जा सकेगी। शराब और नशा मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भी हमेशा लोगों को शपथ दिलाते हैं, ऐसे ही आंदोलन और अभियान से समाज में जागरूकता आएगी और लोग नशे से दूर रहने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का स्वरूप सीमित क्षेत्र में है : तोमर

उन्होंने कहा कि उमा भारती के इस अभियान का हम समर्थन और स्वागत करते हैं, सागर के नरयावली नाका मुक्तिधाम में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण करने पहुंचे थे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें: वनरक्षक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लाइव वीडियो में दर्ज …

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OcgW_qytvBs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>