मंत्री अमरजीत भगत एमपी दौरे पर, ब्यावरा में रहकर चुनाव अभियान संभालेंगे खाद्य मंत्री

मंत्री अमरजीत भगत एमपी दौरे पर, ब्यावरा में रहकर चुनाव अभियान संभालेंगे खाद्य मंत्री

मंत्री अमरजीत भगत एमपी दौरे पर, ब्यावरा में रहकर चुनाव अभियान संभालेंगे खाद्य मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 13, 2020 10:37 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्री अमरजीत भगत एमपी दौरे पर रवाना हो गए हैं। ब्यावरा सीट के लिए AICC ने उन्हें ऑब्जर्वर बनाया है। 16 अक्टूबर तक अमरजीत भगत ब्यावरा में रहकर चुनाव अभियान संभालेंगे। एमपी उपचुनाव में ऑब्जर्वर बनाए गए दूसरे नेता भी जल्द अपने प्रभार क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। 

पढ़ें- राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय बोली- छत्तीसगढ़ कानून व्…

बता दें 28 सीटों में से 27 पर पहले कांग्रेस का कब्जा था। प्रदेश में 230 सदस्यीय राज्य विस में बहुमत के लिए 116 सीटें होना जरूरी हैं।

 ⁠

पढ़ें- कांग्रेस को नारियल में नहीं विकास में आपत्ति.. हमने..

अगर भाजपा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है तो उसकी सरकार और स्थिर होगी। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की कोशिश है कि वह 20 या उससे ज्यादा सीटें जीत ले, जिससे की एक बार फिर प्रदेश में सत्ता पलट सकती है।

 

 


लेखक के बारे में