भोपाल। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में आगर, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, धार, डिंडौरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर, उज्जैन, विदिशा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 31 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
read more: शिक्षाकर्मी से बलात्कार के आरोपी हेड मास्टर सस्पेंड, सप्ताह भर पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
वहीं आज सुबह ही भोपाल राहत आयुक्त ने 26 जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट किया है। और तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। राज्य में पिछले 48 घंटे बारिश हो रही है, जिसके कारण कई नदी नाले उफान पर हैं। कई शहरों में भी पानी घुस गया है, वहीं कई जगहों पर मकान गिरने की भी खबरें है।